Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बाराबंकी में दलित नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बाराबंकी में दलित नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
X

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं कम नहीं हो रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक गांव से सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार देर शाम खेत में धान काटने गई एक दलित नाबालिग लड़की को बदमाशों ने उसकी गर्दन से हाथ बांध कर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद लड़की की नृशंस हत्या कर दी।

वहीं पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर शुरुआत में मामले को दबाने का आरोप लगाया है। लेकिन, बीते कल यानी गुरुवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 को बढ़ा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने लड़की हुई वारदात की जानकारी दी। डीएम ने प्रेस नोट जारी कर 261/20, 302 आईपीसी के दर्ज मुकदमे में 376 बढ़ाने की पुष्टि की और घटना में निष्पक्ष जांच कराने का आदेश दिया है।

बता दें कि इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके साथ ही गांव में पीएसी के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story