Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत सड़क के बीच धरने पर बैठे, यूजर्स ने पूछी तबीयत, जानें मामला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हल्द्वानी हाईवे पर बीच सड़क में धरने पर बैठ गए और इसके पीछे की वजह बताई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत सड़क के बीच धरने पर बैठे, यूजर्स ने पूछी तबीयत, जानें मामला
X

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की फाइल फोटो। 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) आज हल्द्वानी हाईवे (Haldwani Highway) पर बीच सड़क में धरने (Dharna) पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हाईवे की हालत इतनी खराब है कि उन्हें यह कदम उठाना विवश होना पड़ा है। इससे सरकार को पता चल सके कि इस हाईवे की हालत कितनी खराब है और लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खास बात है कि हरीश रावत के धरने का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें वो अकेले ही दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को वायरल (Video Viral) कर भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेसी नेता हरीश रावत हल्द्वानी हाईवे पर बीच सड़क में अकेले बैठे हैं। उनके आसपास से गाड़ियां भी गुजरती नजर आ रही हैं। इस दौरान हरीश रावत अपनी व्यथा बयां करते भी सुनाई दे रहे हैं। उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि 'यहां के लोगों को सड़कों पर मौजूद इन गड्ढों से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए मैं यहां पर बैठा हूं। उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ दिन काम चला और फिर बंद हो गया और अभी भी यहां काफी धीमी गति से काम चल रहा है।'

बता दें कि हरीश रावत का यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। ट्विटर यूजर्स भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रीतम सिंह नेगी ने लिखा, ' (स्माइली) क्या हो गया रावत जी को।' रवि चोपड़ा ने लिखा, 'सार्वजनिक स्थान पर कानून व्यवस्था, रोड रोकने जनता को कष्ट देने का केस लगाओ....।' इस पर रिप्लाई देते हुए शिवम ने लिखा, 'सड़क है ही कहां? कभी जाओ तब पता तुम्हे पता चलेगा।' इस पर कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस पर भी निशाना साध रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story