Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीएम योगी 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखकर हुए गदगद, इन दृश्यों को देखकर मूवी कर दी टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ् ने लखनऊ के लोकभवन में आज साढ़े 11 बजे सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम बेहद खुश नजर आए और कई दृश्यों की सराहना की।

सीएम योगी सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखकर हुए गदगद, इन दृश्यों को देखकर मूवी कर दी टैक्स फ्री
X

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया, साथ में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रहे मौजूद। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन (Lok Bhawan) में आज अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ मिलकर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj Movie) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी बेहद खुश नजर आए और प्रदेश में इस मूवी को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Actress Manushi Chhillar) भी मौजूद रहे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज की फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन बल्कि, जागरूकता, राष्ट्र प्रेरणा और समाज को एक नई दिशा देने का भी माध्यम बन सकती है। यह अक्षय कुमार और उनकी टीम ने समय- समय पर किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के कई स्थल हैं। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री का ऐलान करते हैं। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को बनाने वाली पूरी टीम का भी अभिनंदन किया।

बता दें कि इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ का है। इस फिल्म का निर्देशन चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है।

अमित शाह ने भी देखी फिल्म

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भी सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को अपने परिवार के साथ देखा था। चाणक्य सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने के बाद अमित शाह ने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि महिला की मर्यादा की चौखट के अंदर स्वतंत्रता क्या हो सकती है, सम्मान क्या हो सकता है, समान अधिकार क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक ऊंचाइयों का चित्रण करने के लिए फिल्म बनाने वाली टीम को साधुवाद देता हूं।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि पृथ्वीराज एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जिन्होंने अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक एक-एक इंच जमीन के लिए युद्ध लड़ा। 900-1000 साल की यह लड़ाई व्यर्थ नहीं गई है। 2014 से हम भी भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम कर रहे हैं। यह हमारे भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

और पढ़ें
Amit Yadav

Amit Yadav

अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।


Next Story