Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CM Yogi Live Today : सीएम योगी बोले-यूपी अब सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला प्रदेश, रिकवरी रेट 90%..., जानिये 'जमीनी हकीकत'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ कोरोना के खिलाफ जंग की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दौरे पर हैं। उनके दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

CM Yogi Live Today : सीएम योगी बोले-यूपी अब सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला प्रदेश, रिकवरी रेट 90%..., जानिये जमीनी हकीकत
X

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ली टीम-9 की बैठक। 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी (Corona Pandemics) को नियंत्रित करने के लिए मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और सहारनपुर (Saharanpur) के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) का निरीक्षण करेंगे। सीएम ने सुबह टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक कर कोविड महामारी के ताजा हालातों पर चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 311 लोगों की जान इस महामारी से लड़ते हुए चली गई। इस दौरान 24,837 लोग इस महामारी को हराकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,63,003 है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

CM Yogi Visit Updates

सहारनपुर में किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पहुंचकर यहां पर कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने जिला अधिकारी कार्यालय में बने कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और जिले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

पॉजीटिविटी रेट घटकर 3.5 फीसद

सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई है। पॉजिटिविटी रेट जो एक समय में 16.5% था, वो आज घटकर क़रीब 3.5% रह गया है। उत्तर प्रदेश कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है, हमने अब तक 4.5 करोड़ टेस्ट किए हैं। हमारा रिकवरी रेट अभी 90% है।

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं। 11 बजे यहां पहुंचने के बाद सीएम कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम योगी कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होने के बाद करीब डेढ़ बजे सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाकियू ने विरोध वापस लिया

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने चेतावनी दे रखी थी कि वे मुजफ्फरनगर में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे। हालांकि जिला प्रशासन किसान नेताओं को समझाने में सफल रहा। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सीएम यहां पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी लेने आ रहे हैं। यह महामारी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में दौरे का कोई विरोध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ हैं।

और पढ़ें
Next Story