Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CM Yogi: सीएम योगी वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। वे विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ कानून व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। आगे पढ़िये...

CM Yogi: सीएम योगी वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
X

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर पहुंचे। वे काशी विश्वनाथ मंदिर में भी करेंगे दर्शन पूजन। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज वाराणसी (Varanasi) दौरे पर पहुंच गए हैं। वे काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के दर्शन करेंगे। सीएम कानून व्यवस्था (Law And Order) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) भी लेंगे। साथ ही जून माह में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं (Varanasi Development Projects) को जनता के सुपुर्द करेंगे। ऐसे में सीएम योगी इन परियोजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योग आदित्यनाथ जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। शुक्रवार की शाम को विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेेंगे। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इसके बाद तमाम विकास परियोजनाओं का देर शाम को निरीक्षण करेंगे। वे खिड़किया घाट, लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन, दशाश्वमेध प्लाजा सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिर दिन शनिवार को सुबह जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

और पढ़ें
Amit Yadav

Amit Yadav

अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।


Next Story