सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, जानिये किस दुश्मन से जंग के खिलाफ मांगा सहयोग
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में सीएम योगी ने ग्राम सरकार के मुखियाओं को बधाई दी। साथ ही आह्वान किया कि अब पूरी क्षमता के साथ जनसेवा के कार्यों में जुट जाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअली संवाद किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में सीएम योगी ने ग्राम सरकार के मुखियाओं को बधाई दी। साथ ही आह्वान किया कि अब पूरी क्षमता के साथ जनसेवा के कार्यों में जुट जाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के साथ ग्राम प्रधानों का संवाद हो रहा है। आप अपनी अहमियत तथा कीमत को समझ सकते हैं कि आपके पास लोकतंत्र का कितना मजबूत आधार है।
सीएम योगी ने प्रसन्नता जताई कि कोरोना से जूझते हुए भी ग्राम प्रधानों ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी मजबूती के साथ इसके विरुद्ध लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि कई नवनियुक्त ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण से पहले ही कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ कार्य करना शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम सबके सामने है।
सीएम ने कहा कि विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि कोविड की चपेट से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा होगा प्रभावित होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, जनता जनार्दन का सहयोग एवं ईश्वर की कृपा से प्रदेश आज सुरक्षित स्थिति में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक एक्टिव केस होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन आज केवल 52,000 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों का कहना था कि प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख केस आएंगे, जबकि 24 घंटों में सिर्फ 3,200 केस आए हैं। सीएम ने कहा कि यह टीम भावना के साथ किए कार्य का परिणाम है।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव के हर संभव प्रयास करें। गांव में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य कराएं। इन कार्यों से गांवों को डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया व अन्य बीमारियों से बचाया जा सकेगा।