CM Yogi: सीएम योगी बोले- भारत के सभी पंथ और समुदाय विभाजन के लिए नहीं, सबका एक ही लक्ष्य 'वसुधैव कुटुम्बकम्'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने्जंर गमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भारत के सभी पंथ और समुदाय का लक्ष्य वसुधैव कुटुम्बकम् है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जंगमबाड़ी मठ पहुंचने पर अभिवादन स्वीकार करते हुए।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज वाराणसी (Varanasi) में जंगमबाड़ी मठ में पहुंचे। उन्होंने श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम योगी ने संतों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें... यही हम सबका एक संकल्प है। इस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम सब लोककल्याण के इस वृहद अभियान के साथ लगे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया के सामने अपना देश 'एक भारत, समर्थ भारत व सशक्त भारत' के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों की वजह से योग को वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी स्थित जंगमवाड़ी मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मठ में पूजा अर्चना की और साधुओं से मुलाकात भी की। pic.twitter.com/4aTb0QnLzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2022
सीएम योगी ने कहा कि भारत को जब भी वैश्विक मंच पर सम्मान मिलता है तो इससे केवल एक परंपरा को सम्मान नहीं मिलता, बल्कि 135 करोड़ भारतवासियों का गौरव भी बढ़ता है। आज पूरी दुनिया में भारतीय नागरिकों के सम्मान में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि काशी का मठ तो ज्ञान की परंपरा के साथ जुड़ा हुआ है। भारत में पंथ और सम्प्रदाय विभाजन के लिए नहीं हैं। यह मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते अलग-अलग हैं, लेकिन लक्ष्य सबका एक ही है- 'वसुधैव कुटुम्बकम्' व 'सर्वे संतु निरामया'
बता दें कि सीएम योगी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम योगी के दो दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए।