Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीएम योगी भी हुए कोरोना पॉजीटिव, कहा- मुझसे मिलने वाले अपनी जांच अवश्य कराएं

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कल सीएम ऑफिस के कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। आज सीएम योगी के ही कोरोना संक्रमित हो जाने की खबर सामने आई है।

सीएम योगी भी हुए कोरोना पॉजीटिव, कहा- मुझसे मिलने वाले अपनी जांच अवश्य कराएं
X

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हुए कोरोना पॉजीटिव। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं। सीएम ऑफिस (Cm Yogi Office) में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

बता दें कि सीएम योगी ने कल ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने कल ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।'

और पढ़ें
Next Story