Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हमीरपुर में लड़की से दरिंदगी करने वाले सात आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, देखिये वीडियो

हमीरपुर में लड़की से दरिंदगी करने वाले सात आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, देखिये वीडियो
X
हमीरपुर में युवती से दरिंदगी करने वाले सात आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में हमीरपुर (Hamirpur) में अपने दोस्त के साथ सिटी फॉरेस्ट में सैर के लिए गई युवती से दरिंदगी करने वाले आरोपियों के घरों पर आज बुलडोजर (Bulldozer Action) चला है। आसपास के लोग सीएम की इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण (Illegal Construction) के चलते की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीरपुर जिले में 16 अगस्त को एक युवती अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए सिटी फॉरेस्ट गई थी। यहां कुछ युवकों ने दोनों को पकड़ लिया और इसके बाद जमकर पिटाई की। इसके बाद युवती को निर्वस्त्र करके पिटाई करने लगे और वीडियो बनाया। वीडियो वायरल हुआ तो युवती के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मामले की जांच में पाया कि इन आरोपियों का नाम नक्शे के तहत नहीं बनाया गया है। ऐसे में तमाम प्रक्रिया का पालन करते हुए आज प्रशासन और पुलिस का बुलडोजर मौके पर पहुंच गया और अवैध हिस्से को ढहाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के घर को तोड़ने के लिए पहले हथौड़े चलवाए। इसके बाद बाकी हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया। हमीरपुर डीएम ने बताया कि सभी सातों आरोपियों के मकान का वह हिस्सा गिराया गया है, जो अवैध है या पालिका के मानकों के विपरीत बना था।

और पढ़ें
Next Story