सीएम योगी की फोन कॉल पर बुलंदशहर की महिला को मिली जॉब, रिश्वत मांगने वालों पर केस भी दर्ज, जानिये किन पर गिरी गाज?
बुलंदशहर की संगीता सोलंकी ने सीएम ऑफिस में कॉल करके अपनी समस्या बताई थी। कहा था कि उन्हें कॉलेज में जॉइनिंग नहीं कराई जा रही। सीएम योगी ने जहां मामले का तत्काल संज्ञान लिया, वहीं आरोपियों पर भी केस दर्ज हो गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन कॉल पर मिली समस्या का तुरंत निदान कराया और आरोपियों पर भी केस दर्ज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर (Bulandshahr) की महिला को उसके हक की नौकरी दिलाने का काम किया है तो वहीं उससे रिश्वत (Bribe) की मांग करने वालों पर भी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों का दोष साबित होने पर उनके खिलाफ तीन साल की कारावास और जुर्माना के साथ ही दोनों की सजा का भी प्रावधान है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के बाद से एक्शन में हैं। एक तरफ जहां भूमाफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलवा रहे हैं तो वहीं संगीन अपराध करने वालों का एनकाउंटर भी हुआ है। अब जो मामला सामने आया है, उसमें सीएम योगी की कार्रवाई से पता लगता है कि उन्हें भ्रष्टाचार भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।
दरअसल, बुलंदशहर जिले की रहने वाली संगीता सोलंकी नाम की महिला ने सीएम ऑफिस में कॉल की थी। उन्होंने कहा था कि मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जॉब मिली है, लेकिन जॉइनिंग नहीं कराई जा रही है। उन्होंने गुहार लगाई थी कि मेरी समस्या का भी निदान कराइये। उनकी समस्या जानने के बाद सीएम योगी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त को शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। मंडलायुक्त के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने संगीता सोलंकी को कार्यभार ग्रहण करा दिया।
महिला से मांगी गई रिश्वत
संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद 'हिंदी' 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की थी। संगीता का कहना है कि उन्हें मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित किया गया था। जॉइनिंग करने गए तो रिश्वत की मांग करने लगे। कई चक्कर काटने के बाद भी नहीं माने। इस पर उन्होंने सीएम ऑफिस में कॉल करके इस पूरे मामले से अवगत करा दिया।
आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
इस मामले में संगीता सोलंकी से रिश्वत की मांग करने वालों पर भी केस दर्ज हुआ है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि लालकुर्ती थाने में आइपीसी की धारा 384 के के तहत इंटर कालेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य और लिपिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभी इसमें भ्रष्टाचार संबंधी धाराएं भी बढ़ेंगी। धारा 384 के तहत तीन वर्ष तक की जेल या जुर्माना अथवा दोनों हो सकती हैं।