Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

UP Politics : यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी, ओवैसी से गठबंधन की खबर को बसपा प्रमुख मायावती ने बताया भ्रामक, जानिक क्या कहा

बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब को छोड़कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं भी गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी।

UP Politics : यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी, ओवैसी से गठबंधन की खबर को बसपा प्रमुख मायावती ने बताया भ्रामक, जानिक क्या कहा
X
बसपा प्रमुख मायावती की फाइल फोटो। 

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ बहुजन समाजपार्टी (BSP) के गठबंधन की खबरों को बसपा प्रमुख मायावती ने भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा कि बसपा पंजाब को छोड़कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं भी गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की खबरों का उन्होंने खंडन किया।

बसपा प्रमुख मायावती ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने लिखा, 'मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।'

उन्होंने लिखा, 'वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात अकेले ही लड़ेगी।'

मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।

उन्होंने मीडिया से अपील की कि बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एससी मिश्र से उस संबंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

और पढ़ें
Next Story