Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Noida: कोविड टीकाकरण के नाम पर 95 हजार रुपए की ठगी, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना टीका लगवा रहे हैं। साइबर ठगों लोगों के इसी डर का फायदा उठाकर एक महिला के खाते से 95 हजार रुपए गायब कर दिए। साइबर ठगों ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और कहा...

Noida: कोविड टीकाकरण के नाम पर 95 हजार रुपए की ठगी, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम
X

कोविड टीकाकरण के नाम पर 95 हजार रुपए की साइबर ठगी

दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में भी कोरोना से निपटने के लिए सख्ती बरती जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। बता दें कि अभी तक देश के महज 27 प्रतिशत आबादी ने ही कोरोना टिके का बूस्टर डोज लगवाए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना टीका लगवा रहे हैं। लोगों के इसी डर का फायदा कुछ असामाजिक तत्व उठा रहे है। ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से। जहां एक महिला से कोरोना रोधी टीका लगाने के नाम पर महिला के साथ साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है।

लिंक भेजकर 95 हजार गायब

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर-107 में रहने वाली पीड़िता से साइबर ठगों ने कोविड-19 रोधी टीके के नाम पर संपर्क किया था। आरोपी ने महिला को फोन कर खुद को एक अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपका टीकाकरण स्लॉट ऑनलाइन बुक करना है। इसके बाद ठगों ने महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और महिला को उस लिंक पर क्लिक कर आगे का प्रोसेस करने को कहा। फिर ठगों ने महिला के अकाउंट से 95 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़ित महिला नूतन पाहुजा ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आपबीती सुनाई है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

और पढ़ें
Next Story