Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सिद्धार्थनगर पुलिस की गोली से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जानें वजह?

यह घटना सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के कोड़राग्रांट के टोला इस्लामनगर गांव में हुई है। यहां शनिवार की देर रात 60 वर्षीय रोशनी नामक महिला की पुलिस द्वारा चलाई गोली से मौत हो गई।

सिद्धार्थनगर पुलिस की गोली से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जानें वजह?
X

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पुलिस (Siddharthnagar Police) की गोली लगने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत (Elderly Woman Shot Dead) हो गई। आरोप है कि पुलिस किसी मामले में एक शख्स को उठाने पहुंची थी। उसकी मां बुजुर्ग महिला ने कारण पूछकर विरोध किया तो पुलिस ने गोली चला दी। इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना है। मौके पर पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के कोड़राग्रांट के टोला इस्लामनगर गांव में हुई है। यहां शनिवार की देर रात 60 वर्षीय रोशनी नामक महिला की पुलिस द्वारा चलाई गोली से मौत हो गई। मृतका के पति अतीकुर्रहमान ने आरोप लगाया कि देर रात 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घर में घुस आए और उनके बेटे अब्दुल रहमान को उठाकर ले जाने लगे। अतीकुर्रहमान ने कहा कि उनकी पत्नी ने अपने बेटे की गिरफ्तारी का कारण पूछा तो धक्का मुक्की करने लगे। जब विरोध किया तो पुलिस ने गोली चला दी। गोली लगने से उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके बेटे को ले गई है।

घटना से ग्रामीण सकते में

उधर, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फिर से इसी मामले में पुलिस दोबारा छापामारी करने पहुंची थी। किसी को अंदेशा नहीं था कि अगर कोई महिला अपने बेटे की गिरफ्तारी का कारण पूछेगी तो क्या उसे अपनी जान गंवानी होगी। ग्रामीणों की मांग है कि आला अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, अभी तक सिद्धार्थनगर पुलिस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। जैसे ही प्रतिक्रिया सामने आती है, यह खबर अपडेट की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story