Rajasthan Mausam ki Jankari : कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी, आने वाले दिनों में शीतलहर और सताएगी
राज्य के उत्तरी हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है। बर्फबारी के बीच मौसम का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने के साथ ही आज घना कोहरा छाया रहा।

राजस्थान मौसम की जानकारी
जयपुर। पूरे राजस्थान इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में आया हुआ है। खासकर शेखावाटी इलाकों में तो ठंड ने रिकॉर्ड तो़ड़ रखे हैं। शेखावाटी इलाकों की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं राज्य के उत्तरी हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है। बर्फबारी के बीच मौसम का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने के साथ ही आज घना कोहरा छाया रहा। आज दौसा, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर, माउंटआबू, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर सहित अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा। वहीं गलन भरी शीतलहर के बीच सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। सर्दी के चलते लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
अभी भी सबसे ठंडा इलाका माउंट आबू
जयपुर में आज सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीती रात रविवार को प्रदेश में सबसे ठंडा माउंटआबू, फतेहपुर, पिलानी, चूरू, फलौदी, श्रीगंगानगरए ऐरा रोड रहा। जोबनेर का बीती रात का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर वायुमंडल के निचले स्तरों में एक परिसंचरण तंत्र बनने और हवा में नमी के कारण मौसम का मिजाज गड़बडा गया है। इससे हवा में तेजी होने के साथ ही इस सप्ताह घने कोहरा छाने और शीतलहर चलने के पूरे आसार रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। आज सोमवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व सीकर सहित अन्य जगहों पर शीतलहर और घना कोहरा छाने के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में हल्की धूप निकलने से मिली राहत
जयपुर में सुबह से सभी जगहों पर कोहरा छाया रहा। वहीं शीतलहर से ठंड का असर और बढ़ गया है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की धूप निकली। मानसरोवर, टोंक रोड, जगतपुरा, सांगानेर, वैशालीनगर, आगरा रोड सहित अन्य जगहों पर कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। शेखावटी अंचल में भी रविवार शाम से बादल आने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में पारे में 6.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।