Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब राजस्थान में कैदी संभालेंगे पेट्रोल पंप का जिम्मा, जेल की चारदीवारी से मुक्ति के साथ मिलेगा रोजगार

पिछले साल जयपुर में शुरू किए गए नवाचार को अब प्रदेशभर में फैलाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत अब आपको जल्द ही कैदी पेट्रोल पंप का संचालन करते दिखेंगे।

अब राजस्थान में कैदी संभालेंगे पेट्रोल पंप का जिम्मा, जेल की चारदीवारी से मुक्ति के साथ मिलेगा रोजगार
X

महंगे पेट्रोल ने बना दिए चोर 

जयपुर। राजस्थान की जेलों में बंद कैदियों (Prisoners in Rajashtan Jail) के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) जल्द ही कैदियों के कौशल विकास और जेल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार नवाचार कर रही है। पिछले साल जयपुर में शुरू किए गए नवाचार को अब प्रदेशभर में फैलाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत अब आपको जल्द ही कैदी पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) का संचालन करते दिखेंगे। जी हां, ये सच है जल्द ही प्रदेशभर में 17 नए पेट्रोल पंप शुरू किए जा रहे हैं जिनका जिम्मा और कोई नहीं बल्कि कैदियों के पास रहेगा। शुरुआती तौर पर अलवर (Alwar) और भरतपुर(Bharatpur) में पेट्रोल पम्प शुरू करने को लेकर जेल प्रशासन और संबंधित कंपनी के बीच एमओयू (MOU) चुका है। इसके साथ ही कोटा में एक और अजमेर में दो पेट्रोल पम्प शुरू करने की तैयारी है।

पिछले साल जयपुर से हुई थी शुरुआत

जेल डीजी राजीव दासोत ने बताया की 12 और जिलों में पेट्रोल पम्प शुरू करने को लेकर सर्वे किया जा चुका है। अक्टूबर 2020 में जयपुर में जेल प्रशासन की ओर से पहली बार पेट्रोल पंप शुरू किया गया था। उसे आज भी जयपुर ओपन जेल के बंदी संभाल रहे हैं। इस पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को 10 लाख रुपये की आय भी हो रही है। पेट्रोल पंप को मिल रहे रिस्पॉन्स और बंदियों के कौशल विकास से उत्साहित जेल प्रशासन ने अन्य जिलों में भी इस कवायद को शुरू करने की ठानी है।

जेल विभाग को भी हो रही अच्छी आय

जेल डीजी राजीव दासोत के अनुसार पेट्रोल पम्प शुरू करने से बंदियों को रोजगार मिल रहा है और जेल की चारदीवारी से मुक्ति भी। वहीं जेल विभाग को अच्छी आय भी हो रही है। इसे जेल के विकास में लगाया जा सकता है।

और पढ़ें
Next Story