Rajasthan: भीलवाड़ा में बेटी ने किया प्रेम विवाह, पिता ने छपवाया शोक संदेश
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक युवती ने लव मैरिज (Love marriage) करने के बाद अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया। इस बात से उसका पिता इतना दुखी हुआ कि उसने अपनी बेटी को मृत घोषित कर दिया और उसका शोक संदेश (Condolence message) छपवा डाला।

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने छपवाया शोक संदेश।
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने लव मैरिज (Love marriage) करने के बाद अपने माता-पिता (Parents) को पहचानने से इनकार कर दिया। इस बात से उसका पिता इतना दुखी हुआ कि उसने अपनी बेटी को मृत करार कर दिया और उसका शोक संदेश (Condolence message) छपवा डाला। अब लड़की का पिता कुछ दिनों बाद उसका मृत्यु भोज (Death feast) का आयोजन करवाने वाला है।
युवती ने परिजनों को पहचानने से किया इनकार
घटना भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ (Hamirgarh) थाना क्षेत्र के रतनपुरा (Ratanpura) गांव की है। बता दें कि रतनपुरा की प्रिया जाट नामक युवती अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के युवक के साथ घर से भाग गई और उससे प्रेम विवाह कर लिया। घटना का पता चलने पर प्रिया के परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज (Missing report) करवाई। भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara Poice) ने प्रिया को ढूंढा। इसके बाद उसके परिजनों को बुलाया और उनकी उपस्थिति में उससे बात की गई। इस दौरान प्रिया ने अपने परिजनों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
Also read- जयपुर से Malaysia के लिए सीधी फ्लाइट, सितंबर में शुरू होगी उड़ान, जानें किराया और समय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शोक संदेश
अपनी बेटी के निर्णय सुनकर प्रिया के पिता बुरी तरह टूट गए। उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ सगे-संबंधियों से भी यह कह दिया कि हमारी बेटी मर चुकी है। बेटी के व्यवहार से आहत परिजनों ने बेटी के नाम का शोक संदेश छपवाकर समाज के लोगों को आमंत्रण (Invitation) भेजा। यह शोक संदेश अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।
Also read- Rajasthan: चुनावी साल में गहलोत का बड़ा दांव, 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा

Vijay Kumar
विजय कुमार गुप्ता जी ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की। बैंकिंग, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में पत्रकारिता के जगत में कदम रखा। उन्होंने मेरठ की एक मैग्जीन और दिल्ली के एक साप्ताहिक अखबार में काम किया। पत्रकारिता के दौरान अपनी पढ़ाई भी पूरी की। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में इंटर्नशिप की और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ईटीवी भारत, हैदराबाद में कंटेंट एडिटर के तौर पर दो साल तक कार्य किया। वर्तमान में वे बतौर सीनियर कंटेंट क्रियेटर पद पर कार्यरत हैं। उन्हें घूमना और लोगों की गप्पे सुनना बेहद पसंद है।