राजस्थान में 68 नये पॉजिटिव केस, धार्मिक स्थलों के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात
राजस्थान में 68 नए पॉजिटिव केस (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ, संक्रमितों की कुल संख्या 10,000 के करीब पहुंच गई है।

राजस्थान में संक्रमण की रफ्तार ने आखिरकार 10,000 के करीब आंकड़ा पहुंचा दिया। राज्य के सभी जिले कोरोना के कहर से घिर चुका है। जहां हर दिन बढ़ते नए केस (Coronavirus) देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 68 नए संक्रमित केस पाए गए हैं।
इनमें से झालावाड़ में 23, भरतपुर में 20, जयपुर में 16, बारां में 4, कोटा में 2 और सवाई माधोपुर में 1 मरीज मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9930 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक संक्रमण की कहर से 213 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हालांकि बढ़ते संक्रमण (Corona Infected) के बीच कुल 9930 केस में से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 6819 है। इनमें से 6267 को डिस्चार्ज किया जा चुका। राज्य में अब केवल 2692 एक्टिव केस हैं।
धार्मिक स्थलों के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
नई गाइडलाइन के तहत छूट के दायरे को बढ़ा दिया गया है। वाहन संचालन, टूरिस्ट प्लेस, आदि को पूरी तरह से खोल दिया गया है। सभी जगहों पर पुलिस जवान को तैनात किया गया है, ताकि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।
साथ ही कोरोना के खिलाफ लापरवाही बरतने वालों पर रोक लगा सकें। इस बीच भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अजमेर में दरगाह और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग लगा कर पुलिस तैनात कर दी गई। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने इस बात की जानकारी दी।
Also Read-राजस्थान में एक युवक ने पैसे के लिए भांजों का गला रेता
प्रदेश के सभी जिले हुए कोरोना का शिकार
प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 2154 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1702 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 576, कोटा में 503, अजमेर में 362, चित्तौड़गढ़ में 188, टोंक में 169, नागौर में 481, भरतपुर में 524, बांसवाड़ा में 85, पाली में 554, जालौर में 168 मरीज पाए गए हैं। जैसलमेर में 88 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है।
वहीं झुंझुनूं में 96, झालावाड़ में 71, भीलवाड़ा में 122, बीकानेर में 83, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 44, धौलपुर में 43, अलवर में 51, चूरू में 85, राजसमंद में 126, सिरोही में 139, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 139, सवाई माधोपुर में 19 मरीज मिला। इसके अलावा बाड़मेर में 91, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 13, बूंदी में 1 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 19 लोग पॉजिटिव मिले।
नए जिले में संक्रमित की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से जयपुर में सबसे ज्यादा 105, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 7, सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, मौत हुई।
वहीं, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हुई। इसके अलावा 5 और लोग भी शामिल हैं, जो अन्य राज्य से आए थे