Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

punjab corona update : लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, 49 और मरीजों ने तोड़ा दम

पंजाब में भी कोरोना को लेकर स्थिति भयंकर रूप लेती जा रही है। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 49 और मरीजों ने घातक कोरोना वायरस के कारण दम तौड़ दिया है।

punjab corona update : लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, 49 और मरीजों ने तोड़ा दम
X
पंजाब कोरोना

चंडीगढ़। पूरे देश में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां देखों वहां कोरोना की ही खबरें हैं। पंजाब में भी कोरोना को लेकर स्थिति भयंकर रूप लेती जा रही है। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 49 और मरीजों ने घातक कोरोना वायरस के कारण दम तौड़ दिया है। प्रदेश में अब तक कुल 1,178 लोगों की इस घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1293 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 44,577 पर पहुंच गया।

मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत की यह तीसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 17 अगस्त को 51 और 23 अगस्त को 50 लोगों की मौत हो गयी थी। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में आज जिन मरीजों की मौत हुयी है उनमें लुधियाना में 11, मोहाली में नौ, अमृतसर एवं पटियाला में पांच—पांच, फरीदकोट एवं जालंधर में चार—चार, संगरूर में तीन, फतेहगढ़ साहिब एवं मोगा में दो—दो, तथा गुरदासपुर, बठिंडा, पठानकोट एवं मानसा में एक—एक मरीज शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि आज जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं उनमें लुधियाना (175), मोहाली (154), गुरदासपुर (149), पटियाला (140),जालंधर (119), बठिंडा (82), अमृतर (75), कपूरथला (65) और होशियारपुर (61) तथा अन्य जिले शामिल है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण का सफल इलाज होने के बाद प्रदेश में आज 788 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी । अब तक प्रदेश में 29,145 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि अभी प्रदेश में 14,254 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि 55 मरीजों की हालत नाजुक हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर खा गया है जबकि 499 आक्सीजन पर हैं।

और पढ़ें
Next Story