पंजाब की यात्रा करने वालों के लिए आज रात से ई-पंजीकरण कराना अनिवार्य
अगर किसी दूसरे राज्य से पंजाब जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पंजाब आने वाले लोगों के लिए सरकार ने एकडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत आज (सोमवार) मध्यरात्रि से राज्य सरकार के वेब पोर्टल या ‘कोवा पंजाब' मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कराना होगा।

चंडीगढ़। अगर किसी दूसरे राज्य से पंजाब जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पंजाब आने वाले लोगों के लिए सरकार ने एकडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत आज (सोमवार) मध्यरात्रि से राज्य सरकार के वेब पोर्टल या 'कोवा पंजाब' मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कराना होगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा आने वालों को 14 दिन घर पर पृथक-वास में भी रहना होगा।
एक सरकारी बयान में सोमवार को कहा गया कि आज मध्यरात्रि से सभी यात्रियों के लिए ई-पंजीकरण की प्रक्रिया जरूरी बना दी गयी है। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत अपने घरों से खुद पंजीकरण कर सकते हैं और निर्बाध यात्रा कर सकते हैं। राज्य सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि पंजाब में प्रवेश करने के लिए यात्रा शुरू करने के पहले ही कोवा पंजाब ऐप या वेबलिंक के जरिए पंकीकरण करा लें। बयान में कहा गया कि ई-पंजीकरण का मकसद है कि सीमा पर स्थित जांच चौकी पर भीड़ और लंबी कतारों के कारण यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो।
राज्य सरकार ने तीन जुलाई को सड़क, रेल या विमान के जरिए पंजाब में प्रवेश करने वालों को पंजीकरण कराने की सलाह दी थी। बयान में कहा गया कि यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर सीमा जांच चौकी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी यात्री का मार्गदर्शन करेंगे। इसमें कहा गया कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को प्रवेश करने के बाद 14 दिनों के लिए अपने घर पर पृथक-वास में रहना होगा। बयान में कहा गया कि पृथक-वास के दौरान उन्हें अपनी चिकित्सा स्थिति के बारे में रोजाना 112 नंबर पर फोन कर या कोवा पंजाब ऐप के जरिए बताना होगा। कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को सूचनाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने कोवा पंजाब (कोरोना वायरस अलर्ट) ऐप तैयार किया है।