पंजाब में कोरोना का कहर जारी, 14 हजार के पार हुए आंकड़े, अब तक 336 की मौत
पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकार्ड 19 मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,378 हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकार्ड 19 मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,378 हो गई। एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छह मरीजों की मौत लुधियाना में, तीन-तीन मरीजों की मौत पटियाला, संगरूर, तरन तारन और अमृतसर में हुई जबकि एक मरीज की मौत होशियारपुर में हुई। राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है।
नये मामलों में से लुधियाना में 142, अमृतसर में 73, पटियाला में 66, जालंधर में 57, फिरोजपुर में 37, बठिंडा में 35, संगरूर और मोहाली में 30-30, रूपनगर में 26, और गुरदासपुर और कपूरथला में 24-24 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में ठीक होने बाद कुल 688 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इससे अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,752 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 4,290 उपचाराधीन मामले हैं।
बुलेटिन के अनुसार 14 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटीलेटर पर हैं जबकि 112 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी तक कुल 5,50,267 नमूनों की जांच की गई है। बता दें कि प्रदेश सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते फिर से सख्त नियम लागू कर सकती है। इसके संकेत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ ही दिन पहले दिए थे।