पंजाब में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आतंक, 894 नए केसों की पुष्टि, 29 और लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं बुधवार की रात तक राज्य में 894 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं बुधवार की रात तक राज्य में 894 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं घातक कोरोना की वजह से 39 और लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ पंजाब में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या करीब 20 हजार तक पहुंच गई है, वहीं अब तक कुल 491 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से जान चली गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिन 29 लोगों की मौत हुई उनमें लुधियाना के नौ, पटियाला के पांच, जालंधर के चार, गुरदासपुर के तीन, संगरुर के दो और अमृतसर-फरीदकोट-फिरोजपुर-मनसा-कपूरथला- रूपनगर का एक-एक मरीज शामिल है। बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को आए 894 नये मामलों में लुधियाना के 303, पटियाला के 185, जालंधर के 101, अमृतसर के 53, बरनाला के 33, बठिंडा के 29 और मोहाली के 27 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधिक में 452 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 12,943 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस समय 6,422 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं 148 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक 6,22,127 नमूनों की जांच पंजाब में की गई है।