Punjab Corona : पिछले 24 घंटे में 47 और मरीजों ने गंवाई जान, मृतकों की कुल संख्या 3,406 हुई
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1435 नए मामले सामने आए जिससे ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,886 हो गयी। वहीं 47 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,406 हो गयी।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है बावजूद इसके इस घातक बीमारी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1435 नए मामले सामने आए जिससे ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,886 हो गयी। वहीं 47 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,406 हो गयी।
यहां जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार होशियारपुर में सात, लुधियाना में छह, जालंधर और मोहाली में पांच-पांच तथा बठिंडा और गुरदासपुर में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी। अमृतसर में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 163, जालंधर में 143, मोहाली में 123, पटियाला में 96 और बठिंडा में 90 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 16,814 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच संक्रमण से उबरने के बाद 1,389 रोगियों को छुट्टी दे दी जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 93,666 हो गयी।
कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भी आगे आई है। एसोसिएशन की होशियारपुर इकाई की ओर से यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सेंटर राम कालोनी स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल की इमारत में वीरवार को खोला जा रहा है। यहां पर लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।