Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मां की नींद खुली तो बेटे ने लगा ली थी फांसी

जवान बेटे की आत्महत्या से मां बेसुध है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। मां कुसुम सोमकुंवर बेटे को फंदे से उतारकर जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मां की नींद खुली तो बेटे ने लगा ली थी फांसी
X

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित माता मंदिर नगर निगम आफिस के पास पीएचई कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां उसे फंदे से उतारकर जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अक्षय सोमकुंवर पिता सूर्यभान सोमकुंवर (26) माता मंदिर, नगर निगम आफिस के पास पीएचई कॉलोनी में रहता था। अक्षय ने गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब पौने दो बजे फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही उसे मां कुसुम सोमकुंवर फंदे से उतारकर जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक का शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया है। जवान बेटे की आत्महत्या से मां बेसुध है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

और पढ़ें
Next Story