मध्य प्रदेश में आज से 2हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू, जानें क्या है नई व्यवस्था, 30 सितंबर है आखिरी तारीख

मध्य प्रदेश में आज से 2हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू, जानें क्या है नई व्यवस्था, 30 सितंबर है आखिरी तारीख
X
नोट बंदी के बाद एक बार फिर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। बड़ी तादाद में लोग बैंकों में 2000 के नोट को बदलने और जमा करने के लिए के लिए पहुंच रहे है। जिसके लिए RBI द्वारा जारी सारी तैयारी कर दी गई है। ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए RBI द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है।

भोपाल ;नोट बंदी के बाद एक बार फिर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। बड़ी तादाद में लोग बैंकों में 2000 के नोट को बदलने और जमा करने के लिए के लिए पहुंच रहे है। जिसके लिए RBI द्वारा जारी सारी तैयारी कर दी गई है। ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए RBI द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है। इसे कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर में भी नोटों के एक्सचेंज के लिए 600ब्रांच में सुविधा शुरू की गई है। हालांकि नोट बदलने के लिए लोगों को 30 सितंबर तक समय दिया गया है। लेकिन फिर भी आज पहला दिन होने की वजह से बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतार बनी हुई है।

'क्लीन नोट पालिसी' के तहत बदले जा रहे नोट

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसने 'क्लीन नोट पालिसी' के तहत दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया है। हालांकि इनकी वैधता बनी रहेगी यानी कोई भी इसके लेनदेन से इन्कार नहीं कर सकेगा। बैंक ग्राहक अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोटों की कितनी भी राशि जमा करा सकते हैं, लेकिन अगर खाता नहीं है तो एक बार में सिर्फ बीस हजार रुपये मूल्य के दो हजार के नोट ही बदले जा सकेंगे।

नोट जमा के लिए जानें क्या है नियम ?

2000 का नोट जमा करने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं बनाई है। जैसे आप पहले बैंकों में नोट जमा करते थे, वैसे ही ये नोट भी डिपॉजिट किए जाएंगे। 50 हजार से ज्यादा के 2000 के नोट जमा करने पर PAN जरूरी होगा। ये व्यवस्था पहले भी थी।

जनता से RBI ने क्या अपील की है

RBI द्वारा लोगों को 30 सिंतबर तक का वक्त दिया गया है। ताकि में आसानी से नोटों को बदल सके । ग्राहक किसी भी बैंक में नोट बदले के लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही RBI के गवर्नर शक्ति दस महंत ने कहा -नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ न लगाएं, काफी वक्त है। 30 सितंबर तक ज्यादातर नोट हमारे पास आ जाने की उम्मीद है। 30 सितंबर के बाद पता चल जाएगा कि कितने नोट आए और कितने सर्कुलेशन में हैं।

यहां पर भी बदले जा सकते हैं नोट

आरबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। पूरे देश में केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुअनंतपुरम।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story