सिंधी समाज आज मना रहा ब्लैक डे, बैंककर्मी से मारपीट और FIR से आहत होकर विरोध का निर्णय लिया
मंत्री के परिजनों पर जिस मारपीट का आरोप लगा है, उसी मामले में आज मध्यप्रदेश में सिंधी समाज ब्लैक डे मनाने जा रहा है। सिंधी समाज बैंककर्मी से मारपीट और पीड़ित को ही जेल भेज दिए जाने से आहत है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 2 Aug 2021 7:13 AM GMT
भोपाल। सिंधी समाज आज पूरे प्रदेश में ब्लैक डे मना रहा है। शाजापुर में एक बैंककर्मी से मारपीट और बैंककर्मी के खिलाफ ही एफआईआर किए जाने से आक्रोशित होकर सिंधी समाज यह करने जा रहा है। आपको याद होगा कि बैंककर्मी से मारपीट के आरोप प्रदेश के एक मंत्री के रिश्तेदारों पर लगे हैं।
इस संबंध में जानकारी मिली है कि गत दिनों शाजापुर में एक बैंककर्मी के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने का आरोप मंत्री के परिजनों पर लगा है। इस घटना के बाद सिंधी समाज का आक्रोश इसलिए बढ़ गया, क्योंकि पुलिस ने मारपीट के पीड़ित बैंककर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते बैंककर्मी को जेल भेज दिया। राजधानी के सिंधी समाज के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आज पूरे प्रदेश में ब्लैक डे मनाकर बैंककर्मी से मारपीट और एफआईआर का विरोध किया जा रहा है।
Next Story