ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर बम की सूचना से सनसनी, पुलिस ने शुरू की छानबीन, एसपी ने दी यह जानकारी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेल्वे स्टेशन में बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई है। डायल 100 से मिली इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई है। रेल्वे स्टेशन पहुंच कर पुलिए छानबीन कर रही है। पहले बताया गया था कि यह पुलिस माक ड्रिल का हिस्सा है। लेकिन ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी दी है कि यह माक ड्रिल नहीं है। डायल 100 के जरिए पुलिस को बम की सूचना दी गई थी।

X
Dinesh Nigam TyagiCreated On: 27 Jun 2022 8:04 AM GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेल्वे स्टेशन में बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई है। डायल 100 से मिली इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई है। रेल्वे स्टेशन पहुंच कर पुलिए छानबीन कर रही है। पहले बताया गया था कि यह पुलिस माक ड्रिल का हिस्सा है। लेकिन ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी दी है कि यह माक ड्रिल नहीं है। डायल 100 के जरिए पुलिस को बम की सूचना दी गई थी। पुलिस के अलावा डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौके पर है। घटना सुबह की बताई जा रही है।
स्टेशन खाली कराया, ट्रेनें रोकीं
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार बम की सूचना पर स्टेशन को यात्रियों से खाली करा लिया गया है और आने वाली ट्रेनों को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है।
Next Story