मध्यप्रदेश में अब 18 मई के बाद ही लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, तीन दिन बाद बादल के साथ बारिश संभव
मध्यप्रदेश में ऊपर-नीचे हो रहे गर्मी के तेवर अभी तीन दिन तक और आग बरसाते रहेंगे। अब लोगों को 18 मई के बाद ही गरमी से राहत मिलेगी। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाएंगे और बारिश भी हो सकती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
भोपाल। मध्यप्रदेश में ऊपर-नीचे हो रहे गर्मी के तेवर अभी तीन दिन तक और आग बरसाते रहेंगे। अब लोगों को 18 मई के बाद ही गरमी से राहत मिलेगी। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाएंगे और बारिश भी हो सकती है।
22 के बाद प्री मानसून बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 22 के बाद तीन दिन तक प्री-मानसून बारिश के आसार बने रहेंगे। यह स्थिति 25 मई तक रह सकती है। इसके बाद एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी। अगले तीन दिन तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हल्की राहत कह सकते हैं, लेकिन गर्मी बनी रहेगी। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और सतना में अभी गर्मी के तेवर ज्यादा कम होने की उम्मीद नहीं है। 22 मई से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में यह सक्रिय रहेगा।