MP : 1 माह से लापता 16 साल की किशोरी का मिला कंकाल, पुलिस पर गंभीर आरोप
पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से लेकर जांच करने तक की प्रक्रिया में लेटलतीफी का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना के शाशन चौकी अंतर्गत ग्राम मकरोहर में रविवार को 16 वर्षीय किशोरी का कंकाल मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से लेकर जांच करने तक की प्रक्रिया में लेटलतीफी की गई है।
इधर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया है कि 18 जून को युवती के गायब होने के बाद उसके शव को रविवार को मुडपटवा के जंगल से बरामद किया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं परिजनों ने कहा है कि जांच में बिना कारण देरी की गई। गौरतलब है कि 18 जून को मकरोहर गाँव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने थाने में दी थी, जिसके बाद रविवार को युवती का शव बरामद किया गया था। परिजनों ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की की मांग की है।