Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 13 सितंबर से, जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानिए कितने दिन का होगा सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। 17 सिंतबर तक चलने वाले इस सत्र की अधिसूचना शीघ्र जारी होने की संभावना है। सत्र के दौरान 5 बैठकें होंगी। पहले यह सत्र 25 जुलाई से बुलाया जाने वाला था।

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 13 सितंबर से,  जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानिए कितने दिन का होगा सत्र
X

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। 17 सिंतबर तक चलने वाले इस सत्र की अधिसूचना शीघ्र जारी होने की संभावना है। सत्र के दौरान 5 बैठकें होंगी। पहले यह सत्र 25 जुलाई से बुलाया जाने वाला था।

इसलिए बढ़ी सत्र की तिथि

प्रदेश में चल रहे पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में नेताओं की व्यस्तता के चलते विधानसभा का सत्र 25 जुलाई से आगे बढ़ाया गया है। भाजपा- कांग्रेस नेताओं का तर्क था कि इस दौरान पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी रहेगी, इसकी वजह से विधायक क्षेत्रों में व्यस्त रहेंगे। बता दें, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्षों के चुनाव जुलाई के अंत में होने वाले हैं।

और पढ़ें
Next Story