हाई कोर्ट का पंचायत चुनावों में रोक लगाने से इंकार, तन्खा ने कहा-अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों में रोक लगाने से इंकार कर दिया है। याचिका कर्ताओं के वकील विवेक तन्खा ने कहा है कि अब हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Dinesh Nigam TyagiCreated On: 9 Dec 2021 8:05 AM GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों में रोक लगाने से इंकार कर दिया है। याचिका कर्ताओं के वकील विवेक तन्खा ने कहा है कि अब हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सुनवाई के दौरान लगभग पौने घंटे तक बहस चली। इसके बाद मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। याचिका कर्ता अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
Next Story