पंचायत चुनाव संबंधी याचकाओं पर हाईकोर्ट जबलपुर में सुनवाई, अब 9 दिसंबर को फैसला
पंचायत चुनाव को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई मंगलवार को एक साथ हाईकोर्ट जबलपुर में हुई। अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। इन याचिकाओं पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अगली सुनवाई 9 दिसंबर को फिर होगी।

X
Dinesh Nigam TyagiCreated On: 7 Dec 2021 10:30 AM GMT
भोपाल/ जबलपुर। पंचायत चुनाव को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई मंगलवार को एक साथ हाईकोर्ट जबलपुर में हुई। अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। इन याचिकाओं पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अगली सुनवाई 9 दिसंबर को फिर होगी। इस दिन हाईकोर्ट चीफ़ जस्टिस की बेंच करेगी सभी मामलो पर सुनवाई। ग्वालियर और इंदौर में लम्बित पंचायत चुनाव सम्बन्धी याचिकाओं पर एक साथ जबलपुर में की जा रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा एवं अंशुमान ने याचिकाओं पर पैरवी की। विवके तन्खा ने बताया कि पंचायत चुनाव में संविधान की धारा 243 सी और डी का सरकार ने स्पष्ट उल्लंघन किया है। इसलिए न्यायालय से पूरी उम्मीद है। हम चाहते हैं कि संविधान के प्रावधानों का पालन किया जाए।
Next Story