Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा के बदमाशों की गैंग ने देश भर में काटे सैकड़ों एटीएम

- पलवल हरियाणा के अंदरौला गांव में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, फायरिंग भी की। बिना गार्ड वाले एटीएम इस गिरोह के निशाने पर होते थे। क्योंकि वहां एटीएम काटना आसान होता है।

हरियाणा के बदमाशों की गैंग ने देश भर में काटे सैकड़ों एटीएम
X

विनोद त्रिपाठी - भोपाल। ग्वालियर व मुरैना में पिछले दिनों बैंकों के एटीएम काटकर लाखों रुपए पार करने वाले एटीएम कटर गिरोह के सरगना को ग्वालियर-मुरैना जिलों की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर लाई है। इसे ज्वाइंट एक्शन में पुलिस हरियाणा के पलवल के गांव अंदरौला से पकड़ा गया। खास बात रही कि जब इसे गिरफ्तार किया गया तो गांव के 200 से ज्यादा लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गांव के लोग कह रहे थे बाहर की पुलिस है, इसे घेर लो। घरों से पुलिस टीम पर फायरिंग भी की गई, ग्वालियर व मुरैना की पुलिस टीम काउंटर फायरिंग करके इस खुर्शीद नामक सरगना को दबोच लाई। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने हरिभूमि भोपाल से चर्चा में खुलासा किया कि पहले इस आरोपी से मुरैना पुलिस पूछताछ कर रही है, क्योंकि पहला केस वहीं दर्ज है। फिर ग्वालियर पुलिस पूछताछ करेगी। इसे ग्वालियर-मुरैना की संयुक्त टीम ने पकड़ा है, जिसे ग्वालियर क्राइम ब्रांच डीएसपी सीएसपी इंद्रगंज विजय भदौरिया लीड कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि इस गैंग ने देश भर में 200 से ज्यादा एटीएम काटने की वारदात की हैं। खुर्शीद के गांव अंदरौला के अधिकांश लोग इसी काम में लिप्त हैं।

यहां बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के इस एटीएम कटर गिरोह ने मुरैना की मिल एरिया रोड पर एटीएम काटकर 19 लाख रुपए से ज्यादा की राशि पार कर दी थी। इसके कुछ दिन बाद ही इस गैंग ने ग्वालियर शहर में एक ही रात में 3 बैंक एटीएम काटकर 43 लाख रुपए से ज्यादा पार कर दिए। सूत्र बताते हैं कि इन लुटेरों का सुराग पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिला, जिसमें कार कैप्चर हुई। ग्वालियर वाले फुटेज में वारदात करने वाले मुरैना की ओर जाते दिखे। साथ ही ग्वालियर व मुरैना के फुटेजों में टोपी वाले का जो चेहरा कैद हुआ, वह पलवल जिले के बदमाश खुर्शीद के रूप में पहचाना गया, जिस पर नोएडा पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम एटीएम काटने के मामले में ही चल रहा था। पुलिस ने मुखबिरों की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो तार हरियाणा तक पहुंच गए। तब ग्वालियर व मुरैना की संयुक्त पुलिस टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के पलवल में भेजी गई।

यह भी जानिए खास :

- खुर्शीद गैंग ने मुरैना के अलावा श्योपुर, नोएडा, अलवर, पलवल समेत अन्य शहरों में 200 से ज्यादा एटीएम काटने की वारदात की हैं।

- खुर्शीद ने पुलिस को चार बदमाशों के नाम बताए हैं। उसने बताया कि उनकी गैंग का निशाना ज्यादातर वे गार्ड विहीन एटीएम ही होते थे।

वर्षों से वारदातों में जुटी हैं गैंग :

- खुर्शीद की गैंग 9 साल से वारदात कर रही है। सबसे पहले वर्ष 2013 से इस काम में लगे थे। पहले हम एटीएम उखाड़कर ही ले जाया करते थे।

- बाद में एटीएम काटकर रुपए लूटने लगे। गैंग में मुबारिक, आदिल, शहजाद और हैदर भी शामिल है। अब पुलिस उन लोगों को भी तलाश रही है।

- इस गैंग ने ग्वालियर के तीनों एटीएम काटकर लाखों रुपए से अधिक राशि लूटी है। यहीं नहीं, इससे पहले 16 व 17 दिसंबर की रात जौरा रोड पर स्थित रइक का एटीएम काटकर 27 लाख 12 हजार रुपए लूटे थे।

- इससे पहले एटीएम कटिंग गैंग ने मुरैना के एरिया रोड पर रइक का एटीएम काटकर 19 लाख रुपए लूटे थे।

- दबिश से पहले पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में खुर्शीद के गांव में घूम आए थे। खुर्शीद के मकान चिन्हित करने के साथ इस बात की भी तस्दीक कर ली थी कि वह अभी घर में ही है।

क्या कहते हें जांबाज अफसर : ग्वालियर व मुरैना पुलिस टीमाें की संयुक्त कार्रवाई को लीड करने वाले ग्वालियर क्राइम ब्रांच डीएसपी व सीएसपी इंद्रगंज विजय भदौरिया ने हरिभूमि भोपाल से चर्चा में कहा कि खुर्शीद को जब पकड़ा था तो उसने नोएडा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य कई जगह एटीएम काटने बताए थे। अभी मुरैना पुलिस पूछताछ कर ले, उसके बाद फिर हम उससे और पूछताछ करेंगे। यह गिरोह कई वर्ष से वारदात करता आ रहा है। इससे पूछताछ पूरी होने पर कई और वारदातों का खुलासा हो सकेगा।

और पढ़ें
Next Story