Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पहले पंजाब-छत्तीसगढ़ की दर पर पेट्रोल दें, इसके बाद ही कुछ बोलें मुख्यमंत्री: कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि पेट्रोल डीजल की तुलना करने के लिए कांग्रेस शासित सरकारों से अगर वे बराबरी ही करना चाहते हैं तो पहले उन राज्यों में पेट्रोल, डीजल की दरों से बराबरी करें। पंजाब में 96 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 84 रुपए प्रति लीटर डीजल है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 101 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल है ।

पहले पंजाब-छत्तीसगढ़ की दर पर पेट्रोल दें, इसके बाद ही कुछ बोलें मुख्यमंत्री: कांग्रेस
X

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा सरकार के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेशों में वैट को लेकर कांग्रेस पार्टी के निर्णय की आलोचना की थी जबकि पूरा भारत जानता है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई एक्साइज ड्यूटी ही जिम्मेवार है।

पंजाब-छत्तीसगढ़ में मप्र से कम रेट

गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि पेट्रोल डीजल की तुलना करने के लिए कांग्रेस शासित सरकारों से अगर वे बराबरी ही करना चाहते हैं तो पहले पंजाब-छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पेट्रोल, डीजल की दरों से बराबरी करें। गुप्ता ने कहा कि पंजाब में ₹96 लीटर पेट्रोल और ₹84 प्रति लीटर डीजल है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में ₹101 लीटर पेट्रोल है । तो फिर मध्यप्रदेश में वे 107 रुपये में पेट्रोल की कीमत को लेकर मुख्यमंत्री को बोलने का काेई हक नहीं है।

मप्र में लगते हैं तीन-तीन टैक्स

गुप्ता ने मांग की कि पंजाब ना सही छत्तीसगढ़ की दरों पर ही मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतें कर दें शिवराज जी, इसके बाद कांग्रेस शासित सरकारों और कांग्रेस पार्टी पर कमेंट करें । सभी जानते हैं कि देश में भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने ही तेल पर मुनाफाखोरी का युग शुरू किया था।मध्यप्रदेश में तो वैट के अलावा प्रति लीटर स्थाई टैक्स और सैस मिलाकर तीन - तीन टैक्स लगते हैं।

और पढ़ें
Next Story