Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

डबल मर्डर : जबलपुर में विकलांग पिता और 4 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

पिता और पुत्री की धारदार हथियार से की गई हत्या, इलाके में हड़कंप। पढ़िए पूरी खबर-

डबल मर्डर : जबलपुर में विकलांग पिता और 4 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट
X

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विकलांग पिता और उसकी पुत्री की जघन्य हत्या की गई है। पिता और पुत्री की धारदार हथियार से हत्या की गई है। हत्या की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह घटना जबलपुर के थाना माढ़ोताल अंतर्गत ग्राम आगासौद की है, जहां सुशील और उसकी चार साल की बच्ची धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक छोटी सी किराना दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था।

घटना के वक्त सिर्फ मृतक और उसकी चार वर्षीय बच्ची ही घर पर थी। 4 साल की बच्ची के गले में भी धारदार हथियार से वार किया गया है। वहीं मृतक सुशील के पीठ पर और गले पर भी काफी गहरे घाव थे। सुबह इस वारदात का पता चला जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story