Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कितने फीसदी छात्राएं, कितने फीसदी उत्तीर्ण हुए छात्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का परिणाम पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल कक्षा की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस परीक्षा में लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए हैं।

सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कितने फीसदी छात्राएं, कितने फीसदी उत्तीर्ण हुए छात्र
X

भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का परिणाम पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल कक्षा की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस परीक्षा में लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में कुल 14,54,370 छात्र शामिल हुए हैं।

इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया है। जल्द ही कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों का नाम जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था.

रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है, जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है। इस साल सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था।

और पढ़ें
Next Story