भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर बनाया था पशु बाड़ा
प्रशासन ने सरकारी स्कूल की जमीन को भवन और पशु बाड़े से अतिक्रमण मुक्त कराया। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में भू-माफिया द्वारा अतिक्रमित करोड़ों की एक बीघा स्कूल की जमीन पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। प्रशासन ने सरकारी स्कूल की जमीन को भवन और पशु बाड़े से अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान रसूखदार भू-माफिया ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ करोड़ों की जमीन मुक्त कराई और कुछ ही घंटों में पशु बाड़ा और भवन को जमींदोज कर दिया। कार्यवाही देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी।
जिला मुख्यालय स्थित मोतीपुरा में सरकारी स्कूल की जमीन पर भू माफिया परसराम यादव द्वारा 10 हजार स्क्वायर फीट पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एसडीओपी राहुल सिंह रावत और सीएमओ प्रियंका पटेल के नेतृत्व में करीब एक बीघा सरकारी स्कूल की जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया। इस दौरान भूमाफिया और उसके रिश्तेदारों ने परिजनों के साथ हंगामा किया और कार्यवाही रुकवाने की कोशिश भी की। लेकिन जिला प्रशासन की टीम मजबूती से डटी रही। एक साथ तीन-तीन जेसीबी से पशु बाड़ा और पक्का भवन को जमींदोज किया गया। रसूखदार भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही देखने के लिए भीड़ उमड़ी। 2 घंटे में आरसीसी से तैयार किये गये मकान के कमरे और पशुओं का बाड़ा नेस्तनाबूद किया गया। करवाई के लिए बज्र वाहन, भारी पुलिस फोर्स हथियारबंद पुलिस और कई अधिकारी मौजूद थे।