ग्वालियर में कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की, मौके से फरार, हत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कांग्रेस के एक नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना भदौरिया की गोली मार कर हत्या कर दी है। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

X
मृतिका भावना भदौरिया
Dinesh Nigam TyagiCreated On: 6 Jun 2022 6:41 AM GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कांग्रेस के एक नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना भदौरिया की गोली मार कर हत्या कर दी है। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
ऋषभ के पिता ने पुलिस को दी जानकारी
सोमवार सुबह थाटीपुर पुलिस को सूचना मिली कि राम नगर में रहने वाले ऋषभ भदौरिया ने पत्नी भावना को गोली मार दी है। जानकारी ऋषभ के पिता कृष्णकांत ने ही दी। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और न ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। ऋषभ आदतन अपराधी बताया जा रहा है।
Next Story