Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

mukhya mantri tirth darshan : 32 बुजुर्गों को आज किया जाएगा शिर्डी के लिए रवाना, नि:शुल्क रहेगी सुविधाएं, कलेक्टर ने बस को दिखाई हरी झंडी

देवास जिले के कलेक्टर ने श्रद्धालुओं से भारी बस को इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया । इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री राजीव खंडेलवाल, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे ने पुष्प माला पहनाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए रवाना होगी।

mukhya mantri tirth darshan : 32 बुजुर्गों को आज किया जाएगा शिर्डी के लिए रवाना, नि:शुल्क रहेगी सुविधाएं, कलेक्टर ने बस को दिखाई हरी झंडी
X

देवास: ‘’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’’ योजना के तहत आज देवास जिले के 32 श्रद्धालुओं को शिर्डी के लिए रवाना किया जाएगा। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। इसके साथ ही देवास जिले के कलेक्टर ने श्रद्धालुओं से भारी बस को इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया । इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री राजीव खंडेलवाल, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे ने पुष्प माला पहनाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए रवाना होगी।

21 मई को पहली बार श्रद्धालु हुए थे रवाना

बता दें कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करवाया जाता है। इसके पहले 21 मई को श्रद्धालुओं को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज दर्शन के लिए ले जाया गया था। जिसके साथ ही सीएम शिवराज द्वारा यह भी एलान किया गया था कि अब हर घर से एक दी जगह दो लोगों को दर्शन करवाया जाएगा। हालांकि यह सुविधा अब से शुरू होगी इसका जानकारी सामने नहीं आई है।

नि:शुल्क रहेगी सारी सुविधा

श्रद्धालुओं के साथ एक गाइड की भी व्यवस्था की गई है। जो लोगों को दर्शन करवाएगा। इसके साथ ही लोगों के आने जाने का पूरा ख्याल रखेगा। यात्रियों के शिर्डी में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। वर्ष 2012 में शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं।

यह देखें तीर्थ दर्शन का पूरा अनुसूचियों

इसके साथ ही 3 जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेगे।

19 जुलाई को आखिरी बार कराई जाएगी यात्रा

इसके साथ ही 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे। इसके अलावा भोपाल से भी विभिन्न जिलों के तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगा।

और पढ़ें
Next Story