ATM तोड़ने घुसे 3 बदमाश, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
बदमाश अब दिनदहाड़े एटीएम को निशाना बना रहे हैं, कुछ दिनों पहले भी जगदीश कॉलोनी में दो और बड़ी चोरी की वारदात हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में अपराधिक गतिविधियां बढती जा रही है। जिले में अब एटीएम भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश अब दिनदहाड़े एटीएम को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत जगदीश कॉलोनी का है, जहां बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जगदीश कॉलोनी में तीन बदमाश आये एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश करने लगे, साथ ही उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की। चोरी करने आए बदमाशों की तस्वीरें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। बता दें अभी कुछ दिनों पहले भी जगदीश कॉलोनी में दो और बड़ी चोरी की वारदात हो चुकी है।
इस मामले में जब कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि मामले को दिखवा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।