एम. ताज मुकर्रम ने पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला
बी. कॉम और एमबीए (वित्त) करने के बाद, उन्होंने एनटीपीसी में अक्टूबर 1984 में कार्यपालक प्रशिक्षु (वित्त) के रूप में अपना करियर आरम्भ किया और अगस्त 1991 में पावरग्रिड में आए।
श्री एम. ताज मुकर्रम ने 4 जुलाई, 2020 को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड ) के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण कर लिया है। अभी तक वे पावरग्रिड में कार्यपालक निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे।
श्री एम. ताज मुकर्रम के पास पावर सेक्टर में लगभग पैंतीस वर्षों का अनुभव है जिसमें वित्तीय योजना, वित्तीय सहमति, कैपेक्स एवं ओ एंड एम का भुगतान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)/ संशोधित लागत अनुमान (आरईसी) का पुनरीक्षण तथा रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाएं, एनर्जी ऑडिट, स्मार्ट ग्रिड सिटीज इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट ग्रिड और ऊर्जा दक्षता जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग (ईवी) परियोजना इत्यादि कंसल्टेंसी बिजनेस वर्टिकल के लिए बाहरी पेशेवर एजेंसियों द्वारा परियोजना के वित्तीय व्यवहार्यता मूल्यांकन के समन्वयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने पावरग्रिड के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्रों में विभिन्न साईट और क्षेत्रीय मुख्यालयों में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है। वे कंपनी की 100% स्वामित्व वाली चार टीबीसीबी कंपनियों – परली ट्रांसमिशन लिमिटेड, वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड, वाराणसी ट्रांसमिशन लिमिटेड और जवाहरपुर फिरोजाबाद ट्रांसमिशन लिमिटेड और दो जॉइंट वेंचर कंपनी आरआईएनएल पावरग्रिड टीएलटी प्राइवेट लिमिटेड एवं पावर ट्रांसमिशन कंपनी नेपाल लिमिटेड के अंशकालिक निदेशक के रूप में भी काम करते रहे हैं।
बी. कॉम और एमबीए (वित्त) करने के बाद, उन्होंने एनटीपीसी में अक्टूबर 1984 में कार्यपालक प्रशिक्षु (वित्त) के रूप में अपना करियर आरम्भ किया और अगस्त 1991 में पावरग्रिड में आए।