Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jharkhand: 21 सितंबर से झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर चल रही तैयारी, जाने से पहले पढ़ें ये नियम

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने 21 सितंबर से राज्य में 9वीं और 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारियां तेज कर दी है।

Jharkhand: 21 सितंबर से झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर चल रही तैयारी, जाने से पहले पढ़ें ये नियम
X
झारखंड स्कूल

भारत में हर दिन कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 21 सितंबर से जो राज्य स्कूल खोलना चाहते हैं, वो नियमों के साथ खोल सकते हैं। ऐसे में झारखंड राज्य में स्कूल खोलने को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। अनलॉक-4 में 9वीं और 12वीं तक के स्कूल खोलने की छूट दी है।

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने 21 सितंबर से राज्य में 9वीं और 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारियां तेज कर दी है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करते हुए कहा है कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी नियमों का पालन सभी को करना होगा। 21 सितंबर से आंध्र प्रदेश, हरियाणा और झारखंड ने स्कूल खोलने का ऐलान किया है। झारखंड सरकार ने केंद्र की गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्‍कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

स्कूल जाने से पहले पढ़ें ये नियम

1. कंटेंनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को छूट

2. कंटेंनमेंट जोन के अंदर वाले बच्चे को स्कूल जाने की इज्जात नहीं

3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा

4. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर पढ़ें पूरे नियम

5. स्कूल में पढ़ाई के दौरान सभी बच्चों को हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज करना जरूरी होगा

6. स्कूल में एंट्री से पहले हर छात्र और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी

7. बच्चे अपना कोई भी सामान शेयर ना करें

8. सभी के लिए आरोग्य सेतु एप रखना जरूरी

और पढ़ें
Next Story