Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jharkhand: धनबाद में प्रधान खांटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ भूस्खलन, 4 मजदूरों की मौत

प्रधान खांटा रेलवे स्टेशन के पश्चिम केविन सिंदरी रेलवे लाइन के पास रेल अंडरपास कार्य के दौरान देर रात मिट्टी का मलबा मजदूरों के ऊपर से गिर गया।

Jharkhand: धनबाद में प्रधान खांटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ भूस्खलन, 4 मजदूरों की मौत
X

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में प्रधान खांटा रेलवे स्टेशन (Pradhankhanta Railway Station) के पास एक अंडरपास निर्माण स्थल (Underpass Construction Site) पर भूस्खलन (Landslide) हो गया। भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई। धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, धनबाद डिवीजन (Dhanbad Division) के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र पीआरओ ने कहा कि घटना के बाद अशांति होने के कारण रात में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रद्द कर दिया गया था। लेकिन लाइन अब स्पष्ट है और इस मार्ग (प्रधानखंता-धनबाद-गया रूट) पर सुबह 5:25 बजे ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू / बहाल की गईं हैं।

बता दें कि प्रधान खांटा रेलवे स्टेशन के पश्चिम केविन सिंदरी रेलवे लाइन के पास रेल अंडरपास कार्य के दौरान देर रात मिट्टी का मलबा मजदूरों के ऊपर से गिर गया। इसमें चार मजदूर दब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मजदूर चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। रात देर रात तक मलबे में दबे मजदूरों के शवों को नहीं निकाला जा सका।

इस हादसे में मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय निरंजन महतो, 40 वर्षीय पप्पू कुमार महतो, 30 वर्षीय विक्रम कुमार महतो और 25 वर्षीय सौरभ कुमार धीवर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान रेलवे का कोई अफसर मौके पर नहीं था। बलियापुर थाना को सूचना दिए जाने के कई घंटों के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जिसके कारण मजदूरों में काफी आक्रोश है।

और पढ़ें
Next Story