Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट को किया सूचित, 85,000 लोगों के लिए गए कोरोना सैंपल

झारखंड में अब तक 85,000 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Samples) लिए गए हैं। इनमें से 75,000 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।

झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट को किया सूचित, 85,000 लोगों के लिए गए कोरोना सैंपल
X

झारखंड सरकार (CM Hemant Soren) ने हाईकोर्ट को कोरोना सैंपल के बारे में सूचना जारी की है। हेमंत सरकार ने कहा कि राज्य के कुल 24 जिलों में अब तक 85,000 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 75,000 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जहां शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन की पीठ को बताया कि राज्य के कुल 24 जिलों में 30 ट्रूनेट मशीन लगाई गई है।

इससे तेजी की संख्या में लोगों के सैंपल (Corona Sample) लेने में कामयाबी मिली। अब तक 85,000 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 75,000 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है। वहीं, राज्य के हर जिले के सदर अस्पताल को कोरोना अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।

Also Read-झारखंड में 33 नए केस के साथ एक और मरीज की मौत, महिलाओं ने की कोरोना माई की पूजा

हाईकोर्ट ने कोरोना रोकथाम, इलाज की व्यवस्था, प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे गए:-

1. प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में झारखंड लौट रहे हैं। लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। ऐसे हालात में इन लोगों की कोरोना जांच कैसी होगी?

2. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की रोकथाम के लिए क्या योजना तैयार की गई है?

3. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच और इलाज के लिए क्या व्यवस्था की गई है?

सरकार को निर्देश जारी करते हुए, अदालत ने कहा कि इन सभी सवालों की विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द प्रस्तुत की जानी चाहिए। बता दें कि कोर्ट में चल रही संक्रमण जनहित याचिका की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story