झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
झारखंड के कोडरमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया।

झारखंड में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया।
साथ ही मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के बाद चारों तरफ सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
वहीं, अधिकारियों के निगरानी में जंगल में सर्च ऑपरेशन की जा रही है। यह मुठभेड़ कोडरमा के सतगांवा के पास के जंगल में हुई। फिलहाल मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को किसी व्यक्ति से सूचना मिली थी कि यहां के जंगल में कुछ नक्सली छिपे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है।
इस सूचना के तहत सुरक्षाबलों ने जंगल को पूरी तरह से घेर लिया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू की। इसी दौरान नक्सलियों को पुलिस की भनक लग गई।
इसके बाद पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक जवान को मार गिराया। अन्य मौजूद नक्सली जंगल की रास्ते से भाग निकले।