Viral Photo: सोपोर में सामने आई दर्दनाक तस्वीर, मुठभेड़ के दौरान दादा के शव के पास बैठा मिला मासूम पोता
जम्मू कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ से मुठभेड़ के दौरान एक दर्दनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ से मुठभेड़ के दौरान एक दर्दनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मासूम अपने दादा के शव के पास बैठा हुआ है। आज सुबह सोपोर में सुरक्षाबलों और आतकंवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोपोर में भुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय शख्स की मौत हो गई। फायरिंग में एक 3 साल के बच्चे ने अपने दादा को खो दिया। पोता दादा के शव के पास बैठा हुआ दिख रहा है।
बता दें कि आज सुबह आतंकवादियों ने सोपोर में सीआरपीएफ की एक गश्ती टीम पर हमला कर दिया था। इस दौरान एक शख्स की जान चली गई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस हमले के दौरान सेना और आतकंवादियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में सीआरपीएफ 179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया और एक स्थानीय नागरिक की जान चली गई। वहीं दो अन्य घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।