जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में मोहर्रम पर बिना इजाजत निकाला जुलूस, घायलों को लगे पैलेट गन के छर्रे
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बिना इजाजत मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने श्रीनगर में जुलूस निकालने वाले लोगों के साथ टकराव किया।

आज पूरे देश में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। फिलहाल सरकार ने किसी भी जुलूस को निकालने की इजाजत देने से साफ मना कर दिया है। लेकिन वहीं जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बिना इजाजत मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने श्रीनगर में जुलूस निकालने वाले लोगों के साथ टकराव किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर इबिना इलाके में कुछ लोगों ने प्रशासन के बिना इजाजत के ही जुलूस निकाला था। इस दौरान पुलिस के साथ टकराव हुआ जिसमें 19 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही मोहर्रम का जुलूस श्रीनगर के पास एक चौक पर पहुंचा। तभी पुलिस के साथ उन लोगों का टकराव हुआ और इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच जमकर टकरा हुआ।
इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में भी इस तरह की घटना सामने आई है।