जम्मू कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LOC के पास पाकिस्तान ने की फायरिंग, बीएसएफ जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद होने की खबर है।

भारतीय जवान
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद होने की खबर है। पुंछ में पाकिस्तान के स्नाइपर फायर में बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। सब इंस्पेक्टर की पहचान पी. जाथा के रुप में हुई है। जो बीएसएफ की 59 बटालियन में तैनात थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुंछ में भारतीय सेना के जवानों पर पाकिस्तान सीमा से स्नाइपर फायर किया गया। जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। फायरिंग के दौरान कई पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया गया और नुकसान पहुंचाया गया। लेकिन अभी तक पाक के घायल सैनिकों की जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिनों दिन भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बीते कई दिनों में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। जिला पुंछ, तरकुंडी सेक्टर, बालाकोट सेक्टर में बीएसएफ के जवान तैनात हैं।