जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक और आतंकी को फोर्स ने मार गिराया
अचानक हमला करने पर कश्मीर के कुलगाम में आतंकी को फोर्स ने मार गिराया।

X
Nitin SharmaCreated On: 4 July 2020 3:53 PM GMT
जम्मू कश्मीर के कुलगामा में शनिवार को कश्मीर फोर्स ने एक और आतंकी को मार गिराया। आतंकी कुलगामा एरिया से निकलकर आया था। इसी दौरान एनकाउंटर में मार गिराया गया। जिसके बाद पुलिस ने आतंकी की बॉडी और उसके पास से अवैध अस्लाह बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को एक और आतंकी मारा गया। जम्मू के आराह इलाके में आतंकी को देखा गया। जिसके बाद कश्मीर फोर्स ने उसे मार गिराया। फोर्स ने आतंकी की शिनाख्त भी की। इसके साथ ही उसके पास से अवैध अस्लाह भी बरामद किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक ही आतंकी ने फायरिंग शुरू की। इसी दौरान फोर्स ने आतंकी को मार गिराया। फायरिंग रुकने के बाद फोर्स ने आतंकी के मरने की पुष्टी की। उसकी बॉडी के पास से अवैध अस्लाह भी पडा मिला।
Next Story