श्रीनगर के नवनिर्वाचित मेयर जुनैद अजीम मट्टो जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी में हुए शामिल
जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के चीफ अल्ताफ बुखारी ने कहा कि अपनी पार्टी प्रदेश के युवाओं की आशाओं की पार्टी है।

नवनिर्वाचित मेयर जुनैद अजीम मट्टो
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नवनिर्वाचित मेयर जुनैद अजीम मट्टो आज जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (Jammu and Kashmir Apni Party) में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के चीफ अल्ताफ बुखारी ने कहा कि अपनी पार्टी प्रदेश के युवाओं की आशाओं की पार्टी है।
Jammu and Kashmir: Junaid Azim Matto, the newly-elected mayor of Srinagar, joins Jammu and Kashmir Apni Party. "Apni Party has pinned many hopes on the caliber of this young man," says Apni Party chief Altaf Bukhari. pic.twitter.com/JDiISzOPga
— ANI (@ANI) November 27, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) मेयर चुनाव में जुनैद अजीम मट्टो ने जीत हासिल की है। जुनैद ने 44 वोटों के साथ दो तिहाई बहुमत के साथ इस चुनाव में जीत हासिल की है।
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद, जुनैद ने कहा कि मैंने 44 वोटों के साथ दो तिहाई बहुमत के साथ चुनाव जीता है। मेरे प्रति अपने विश्वास को दोहराने के लिए मैं सभी नगरसेवकों का धन्यवाद करता हूं। मैं नगर निगम बेहतर करने की कोशिश करूंगा।