जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, अब तक आठ आतंकी ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर: पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में आठ आतंकी मारे जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकी का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था।

भारत-चीन विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ शुरू हो गया था। इसमें एक आतंकी मारा गया है। जानकारी के अनुसार, उसकी पहचान अभी नहीं हुई है।
#UPDATE: One unidentified terrorist killed in the encounter underway at Likhdi Pora area of Kulgam: #JammuAndKashmir Police https://t.co/bnaxaDLL1k
— ANI (@ANI) June 20, 2020
इससे पहले मारे गए हैं आठ आतंकी
पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में आठ आतंकी मारे जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकी का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था। वहीं इस महीने 11 एनकाउंटर में 35 आतंकी मारे जा चुके हैं।
घटनाक्रम
1 जून: नौशेरा सेक्टर में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढ़ेर
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढ़ेर।
3 जून: पुलवामा के कंगन इलाके में 3 आतंकी ढ़ेर।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में 1 आतंकी ढ़ेर।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी ढ़ेर।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढ़ेर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढ़ेर।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।
18-19 जून: अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकी ढ़ेर।